चल समारोह के सफल आयोजन पर जताया आभार

भिण्ड, 23 अप्रैल। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर शनिवार को शहर में भव्य रूप से निकाले गए चल समारोह के सफल आयोजन पर ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी राजेश शर्मा व परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा उर्फ सोनू ने सामूहिक रूप से सभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सर्व समाज के सहयोग से कार्यक्रम को भव्यता मिली। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग मिलने पर भी आभार व्यक्त किया गया। आयोजकों ने श्याम नारायाण बाजपेयी के सहयोग के प्रति धन्यवाद प्रकट किया। इसके अलावा चल समारोह में शामिल होने वालों के साथ ही समारोह का जगह-जगह स्वागत करने वालों व पत्रकारों का भी आभार व्यक्त किया गया।