ग्राम पुरा में मोतियाबिंद एवं नेत्र रोग परीक्षण शिविर आयोजित

ग्वालियर, 23 अप्रैल। भारत एक कृषि प्रधान देश है, यद्यपि स्वास्थ्य शिक्षा जैसी बुनियादी समस्याओं के क्षेत्र में काफी प्रसार हुआ है। फिर भी अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। भारतीय संस्कृति में सेवा को मुक्ति का मार्ग माना गया है। ऐसा ध्यान में रखकर सेवा जन कल्याण समिति ने उत्तर भारत के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सालय रतन ज्योति के साथ मिलकर झांसी जिले के अंतिम छोर पर स्थित तहसील गरौठा के धसान नदी के किनारे बसे गांव पुरा में मोतियाबिंद एवं नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर आयोजकों ने बताया कि ग्वालियर रतन ज्योति नेत्रालय द्वारा निर्धारित स्थल पर रोका जाएगा। मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण 24 अप्रैल को होगा। इस समूची प्रक्रिया में भोजन, स्वल्पाहार एवं आवास व्यवस्था नि:शुल्क रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मप्र के लगभग 50 प्रतिशत जिलों और उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के विभिन्न अंचलों में लगने वाले लेंस प्रत्यारोपण शिविर के सभी मरीज ग्वालियर की स्व. आशादेवी जैन धर्मशाला में रोके जाते हैं। इस संबंध को देखकर यह प्रमाणित होता है कि कलयुग में धर्म के लिए जो विभिन्न चरण होते हैं उसमें दान सर्वोपरि होता है।

इस शिविर को लगाने के पूर्व मप्र शासन द्वारा गौरव सम्मान से सम्मानित पूर्व व्याख्याता ओपी दीक्षित द्वारा जो कि नजदीक के गांव पुरा के ही रहने वाले हैं, उन्होंने जनसंपर्क करके, प्रतिनिधियों से मिलकर, पत्रकार वार्ता कर क्षेत्र के लोगों से जानकारी एकत्रित की कि मोतियाबिंद शिविर लगाना आवश्यक है या नहीं। दीक्षित ने देखा कि ग्रामीण अंचल में मुख्य मार्गों से हटकर हैं, वहां के ग्रामीणों को मोतियाबिंद का शिविर लगाकर लाभान्वित करना अत्यंत आवश्यक है, इसके पूर्व भी सेवार्थ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओपी दीक्षित द्वारा शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में के ग्रामीण अंचलों में इस तरह के कई शिविर लगाए जा चुके हैं। दीक्षित सेवानिवृत्त के पश्चात ग्वालियर शहर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चे जो कि शिक्षा से वंचित हैं उनके हितार्थ मुफ्त शिक्षा सेवार्थ पाठशाला के नाम से समाज के सहयोग से संचालित कर रहे हैं, उनकी इस प्रतिभा और तपस्या को ध्यान रखते हुए मप्र शासन द्वारा गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया जा चुका है।
इस अवसर पर गरौठा समथर क्षेत्र के विधायक जवाहरलाल राजपूत, समाजसेवी विजय गुप्ता, सुरेश राजपूत मारकुंआ सहकारी सेवा समिति, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कमलेश लंबरदार, प्रहलाद राजपूत प्रतिनिधि एमएलसी रमा निरंजन, डॉ. भवानी सिंह, सुबोध राजपूत डायरेक्टर मारकुंआ सहकारी सेवा समिति, चंद्रभान दीक्षित, खेमचंद राजपूत खेरी, संतोष दीक्षित पुरा, रामसिंह राजपूत पूर्व प्रधान निमगहना, विनोद राजपूत डायरेक्टर मारकुंआ क्रय विक्रय गुरसरांय, वीरेन्द्र दीक्षित पुरा, समाजसेवी प्रीतम मोदी मऊरानीपुर, अरविंद राजपूत खेरी, सुनील यादव, धर्मेन्द्र शर्मा पुरा, प्रमोद भदौरिया मारकुंआ, सेवार्थ जन कल्याण समिति के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं सचिव समिति मनोज पाण्डे, यूको बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक मोहनलाल तथा बड़ी संख्या में रतन ज्योति नेत्रालय के सभी चिकित्सकगण एवं युवा समाजसेवी भी उपस्थित थे।
चयनित सभी 50 मरीजों को बस द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान किया जा रहा है शाम सात से आठ के बीच आवश्यक तैयारियां करके 24 अप्रैल को सुबह इन सभी का लेंस प्रत्यारोपण होगा। 25 अप्रैल को सुबह गंतव्य पर इनको वापस भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर रतन ज्योति नेत्रालय की डॉक्टर टीम की तरफ से सुदीप कुमार, शिवम महेश्वरी आसिफ, सतीश एवं अन्य सदस्य नेत्र परीक्षण टीम में उपस्थित थे।