लापता बालक का शव पत्रकार के घर कूलर की टंकी में मिला

जिले के रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछण्ड गांव का मामला

भिण्ड, 20 अप्रैल। जिले के रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मछण्ड चौकी के वार्ड क्र.पांच निवासी डॉ. सुनील त्रिपाठी का पांच वर्षीय बालक कोचिंग पढ़ने के लिए अटल चौरसिया के यहां रोजाना की तरह जाता था। बुधवार को शाम चार बजे के लगभग एकांश उर्फ गुल्लू कोचिंग के लिए घर से निकला, पांच बजे वह वापस आता था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने चिंता जाहिर की, जब आस-पास एकांश को तलाशा गया तो नहीं मिला तभी छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि एकांश पड़ोस के मकान संतोष चौरसिया के यहां दिखाई दिया था।

तभी परिजनों ने संतोष चौरसिया के मकान में एकांश को देखना चाहा तो संतोष चौरसिया की पत्नी अनीता चौरसिया ने पहले तो कहा कि यहां कुछ भी नहीं है, तभी परिजनों ने दूसरी मंजिल का ताला खुलवाने के लिए अनीता चौरसिया से कहा, लेकिन वह मना करने लगी, कुछ नहीं है। तभी परिजनों ने और शंका जाहिर की तो लोगों ने दूसरी मंजिल का ताला खुलवाया जिसके बाद कूलर को खोल कर देखा तो एकांश के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे व गले में रस्सी से फांसी लगाई गई थी। परिजन एकांश को उठाकर जब मछण्ड निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मना कर दिया, वहीं रौन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यह मामला देख पुलिस भी सकते में आ गई, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मछण्ड पहुंच गया।
मछण्ड चौकी प्रभारी विवेक प्रभात ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संतोष चौरसिया के परिजनों से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसमें पत्रकार संतोष चौरसिया, अनीता चौरसिया, खुशी चौरसिया, उदित चौरसिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। हत्या की क्या वजह रही है, पुलिस इस बात का खुलासा जल्द करेगी।

मछण्ड पहुंचे पूर्व विधायक रसाल सिंह

लहार क्षेत्र के ग्राम थाना अंतर्गत मछण्ड कस्बे में सुनील त्रिपाठी का पांच वर्षीय बालक जो घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था, उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। इस घटना की खबर लगते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रसाल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ढाढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिस मासूम की निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है उसकी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बात कर कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।