मप्र लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 20 अप्रैल। मप्र लिपिकवर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, मप्र लघुवेतन कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मप्र शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ एवं मप्र पेंशनर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मप्र शासन के नाम कलेक्टर को 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में विभागाध्यक्ष एवं उसके अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत लिपिकों को मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान का लाभ दिलाए जाने की मांग की गई है। साथ ही भृत्य का पदनाम बदलकर कार्यालय सहायक किए जाने, टैक्सी प्रथा बंद कर विभागों के वाहन चालकों के रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नतियां पात्रता दिनांक से दिए जाने, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, सहायक ग्रेड-तीन को कंप्यूटर ऑपरेटर के समान गे्रड पे दिए जाने, अंशकालीन कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, ऊषा कार्यकर्ता, आशा एवं ऊषा सहयोगी एवं कोटवार कर्मचारियों को नियमित किए जाने सहित अनेक मांगें शामिल हैं।
ज्ञापन देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज जैन, पंकज सोनी, अशोक मिश्रा, अलीम खान, रमेश शर्मा, दीपक तिवारी, संजय तिवारी, प्रियांशु जैन, प्रवेन्द्र शर्मा, राजू शाक्य, दीपक जैन, मनोज सेंगर, सौभाग्य चौधरी, चक्रेश जैन, लोकेन्द्र सिंह भदौरिया, उमा शुक्ला, प्रतिक्षा भदौरिया, सीमा शुक्ला, विमलेश चौहान, नयनतारा, बीना वर्मा, राखी कोरकू, कमलेश जाटव आदि उपस्थित हुए।