नेता प्रतिपक्ष राजनीतिक धर्म का पालन करें, कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : आशुतोष तिवारी

लहार नगर पालिका सीएमओ द्वारा जनता के साथ की गई अभद्रता को लेकर राज्य सरकार ने तत्काल प्रारंभ की कार्रवाई
लहार के प्रभारी तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा- भाजपा की सरकार है, डरने की कोई आवश्यकता नहीं, पार्टी के कार्य एवं जनता की सेवा में लगे रहे

भिण्ड, 19 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व संगठन मंत्री, मप्र हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष एवं आकांक्षी विधानसभा लहार के प्रभारी आशुतोष तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजनीतिक धर्म का पालन करें, क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं के ऊपर किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभी तक जो कुछ होता आ रहा था अब नहीं होगा। लहार के अधिकारियों पर किसी भी प्रकार का दबाव बनाने की कोशिश नहीं करें। आप के इशारे पर नगर पालिका सीएमओ द्वारा जनता के साथ अभद्र व्यवहार और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया गया सारी घटनाक्रम मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई की है।
निगम अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता का सेवक होता है, यह नहीं कि किसी भी व्यक्तियों में भय का वातावरण से डराया धमकाया जाए। लहर नगर पालिका के सीएमओ द्वारा जिस प्रकार की अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई की, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जैसा नेतृत्व सब को न्याय दिलाने की चिंता करता है, वह हमारे साथ खड़े हुए हैं, हमें किसी से भी डरना नहीं है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता से कहा किसी भी तरह विपक्ष के लोगों से डरने की आवश्यकता नहीं है, प्रदेश में भाजपा की सरकार है, सभी के कल्याण के लिए न्याय दिलाने के लिए संकल्पित है, संगठन का कार्य एवं सरकार की योजनाओं को लहार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गली और मोहल्लों के निवासरत लोगों के बीच पहुंचाते रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भय में रहने की आवश्यकता नहीं है, पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह को समझाइश दी कि वे जन प्रतिनिधि होने का धर्म निभा कर जनता की सेवा करें, कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लहार क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं पर पार्टी को गर्व है कि वे पूरे उत्साह के साथ जनता की सेवा के लिए लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी प्रकार की धमकियों से डरने वाला नहीं है, ना ही उनको धमकाया जा सकता है।
लहार क्षेत्र के प्रभारी तिवारी ने लहार क्षेत्र के विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों से कहा कि वह सब भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार जनता की जन सेवा करें, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही नहीं वरन सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें, किसी भी विरोधी या कांग्रेस नेता के सारे पर पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता का उत्पीड़न ना करें। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से भी कहा कि किसी भी विपक्ष के नेता के दबाव में पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकद्दमे लगाने की कोशिश ना करें। उन्होंने कहा कि नगरीय प्रशासन आवास मंत्रालय भोपाल द्वारा प्रमुख सचिव ने पत्र के माध्यम से आदेश जारी किया है कि सात दिवस में घटना के संबंध में तथ्यात्मक प्रतिवेदन भेजे उसके बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।