प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तहत सामाजिक अंकेक्षण कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 18 अप्रैल। नगर पालिका परिषद गोहद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी बीएससी घटक अंतर्गत 15-16 अप्रैल को सामाजिक अंकेक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सोशल ऑडिट दिशा निर्देशानुसार संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल द्वारा नियुक्त इंडिपेंडेंट फैसिलिटेट एजेंसी मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल से पधारे डॉ. कृष्ण कुमार धोटे एवं डॉ. संजीव रावत के प्रतिनिधित्व में आयोजित की गई।
कार्यशाला में संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल से सामाजिक विकास विशेषज्ञ डॉ. बसंत राव जरेलिया, कुणाल विश्वकर्मा एवं एगिस इंडिया से संभागीय आरई मेघराज सिंह कौरव, सोशल एक्सपर्ट संदीप श्रीवास्तव तथा नगर पालिका परिषद सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा, उपयंत्री आकाश त्यागी, अध्यक्ष श्रीमती मंजू जगदीश माहौर, उपाध्यक्ष सुनील कांकर, पार्षद लाखन सिंह गुर्जर, मनीष मांझी, सुश्री पिंकी सगर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा की गई तथा उनके संबंधित प्रश्नों का निवारण किया गया। साथ ही योजना का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया। मैनिट भोपाल से पधारे डॉ. कृष्ण कुमार धोटे व डॉ. संजीव ने भी आवास का लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से उनके अनुभव और जीवन परिवर्तन के विषय में बातचीत की। भोपाल से पधारे सोशल ऑडिट टीम द्वारा कार्यशाला उपरांत नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर पूर्ण आवासों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से योजना का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजना को और सफल एवं सुचारू बनाने के विषय में सुझाव तथा उनके पूर्व व वर्तमान जीवन शैली के बारे में बातचीत की।