भिण्ड, 18 अप्रैल। विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी बच्चों को प्रदान की गई। इस हेतु एक फायर ड्रिल का आयोजन भी हुआ।
कार्यक्रम में नगर पालिका भिण्ड के अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने फायर बिग्रेड के माध्यम से आग लगने पर कैसे मदद की जाती है, इसका डेमो प्रदान किया। बच्चों को कैसे मदद की जाती है एवं बच्चों को कैसे निकालना होता है ये जानकारी भी प्रदान की। फायर बिग्रेड के साथ-साथ नगर पालिका भिण्ड के अधिकारियों ने भी इस हेतु डेमो करके दिखाया, इस आयोजन से बच्चों में आग लगने पर क्या क्या कदम उठाना चाहिए और स्टाफ एवं स्कूल प्रबंधन को क्या इंतजाम रखने चाहिए इसकी जानकारी प्रदान करते हुए डेमो भी दिए गए। फायर बिग्रेड की घण्टी और सीटियों से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा, बच्चों ने कौतुहल से इसे जाना और सीखा। विद्यालय के बच्चों द्वारा एक नाटक तथा एक एकांकी कार्यक्रम भी इसी विषय पर प्रस्तुत किया गया एवं छात्र साहिल माहेश्वरी द्वारा एक भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आर्ट्स एवं क्राफ्ट विभाग के बच्चों ने अपनी बनाई पेंटिंग एवं शीट्स का प्रदर्शन भी किया, जिससे वे जागरुकता का संदेश दे रहे थे।
मुख्य अतिथि नगर पालिका के विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मीक ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अनोखे प्रयासों से ही बच्चों में जागरुकता हो सकती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को अग्नि सुरक्षा सप्ताह के आयोजन हेतु नगर पालिका भिण्ड की और से धन्यवाद भी ज्ञापित किया। यह कार्यक्रम के संयोजक विद्यावती स्कूल के क्रीड़ा अधिकारी पंकज कुमार द्वारा आयोजित किया गया। प्राचार्य सौरभ चड्ढा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार जताया। कार्यक्रम में बच्चे एवं स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।