भिण्ड, 18 अप्रैल। राठौर समाज की राष्ट्रीय कार्यसमिति के चुनाव गत रविवार को मप्र के इंदौर शहर में संपन्न हुए। जिसमें 11 पदों पर निर्वाचन हुआ। जिसमें चंबल संभाग की ओर से राठौर समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर फौजी ने संगठन मंत्री पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उक्त पद पर अन्य लोगों ने अपने-अपने आवेदन वापिस ले लिए, जिसके चलते मेहगांव निवासी नरेश सिंह राठौर फौजी को निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध संगठन मंत्री घोषित किया।
राठौर के संगठन मंत्री बनने के बाद मेहगांव प्रथम नगर आगमन पर राठौर समाज ने राठौर लॉज पर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में नगर परिषद अध्यक्ष कंचन पिंटू राठौर, एडवोकेट सुभाष राठौर, नप उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पार्षदगण केशव सिंह राठौर, बदन सिंह राठौर, गुटाली गुर्जर, रूबी हेमंत सिंह गुर्जर के अलावा रघुवीर जाटव, ग्याराम राठौर, अरविन्द राठौर, अंकित राठौर, बबलू राठौर, रामू राठौर, दाताराम राठौर, लटूरी प्रसाद राठौर आदि ने भव्य स्वागत किया।