भिण्ड, 17 अप्रैल। आलमपुर कस्बे में सोनभद्रिका नदी पर बन रहे नवीन पुल के दोनों ओर बनने वाली सडक़ के चौड़ीकरण को लेकर सोमवार को आलमपुर कस्बे में नवीन पुल के पास कांमाक्षा देवी छोटी माता मन्दिर के सामने बने करीब आधा दर्जन मकानों दुकानों पर जेसीबी मशीन से तोड़-फोड़ की गई है।
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार द्वारा आलमपुर कस्बे में सोनभद्रिका नदी पर 748.87 लाख रुपए की लागत से नवीन पुल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य इस समय तीब्र गति से चल रहा है। नवीन पुल निर्माण के पश्चात पुल के दोनों ओर ऊंचाई व चौड़ाई देकर नवीन सडक़ का निर्माण होना है। इसी को लेकर गत दिवस पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने नवीन सडक़ के निर्माण को लेकर पुल के दोनों ओर जगह का माप कराकर एवं कलई डलबाकर जगह चिन्हित कर दी थी। इसी के तहत सोमवार को कामाक्षा देवी मन्दिर के सामने चिन्हित मकानों और दुकानों के सामने जेसीबी मशीन चली है। इस दौरान किसी के मकान की दीवार, बाउण्ड्री तोड़ी गई, तो किसी के दुकान-मकान के आगे बने चबूतरे पर जेसीबी मशीन चली है। मौके पर लोगों की जबरदस्त भीड़ भाड़ लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि कल मंगलवार को छत्रीबाग पर कुछ मकानों और दुकानों के बाहर तोड़-फोड़ हो सकती है।
अहिल्याबाई गार्डन की दीवार हुई ध्वस्त, प्राचीन मन्दिर भी आया दायरे में
आलमपुर कस्बे में सोनभद्रिका नदी के किनारे व छत्री स्मारक के मुख्य द्वार पर बने अहिल्याबाई गार्डन की दीवार पर भी जेसीबी मशीन चली है। अहिल्याबाई गार्डन का निर्माण विगत वर्षों पहले नगर परिषद ने लाखों रुपए खर्च कर कराया गया था और इस गार्डन में नगर परिषद कार्यालय से अनुमति लेकर शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सोनभद्रिका नदी के पास के पास कांमाक्षा देवी छोटी माता मन्दिर के सामने बनी वर्षों पुरानी सोनी की धर्मशाला के बाहर बने प्राचीन मन्दिर भी माप के दौरान तोड़-फोड़ के दायरे में आ गए हैं। यहां बने प्राचीन मन्दिर के आधे हिस्से तक कलई डली हुई है।