परशुराम जयंती चल समारोह के लिए युवाओं ने किया जनसंपर्क

भिण्ड, 16 अप्रैल। शहर में 22 अप्रैल को आयोजित होने वाले परशुराम जयंती चल समारोह के लिए ब्राह्मण समाज के युवाओं ने वार्ड क्र.एक एवं दो में जनसंपर्क किया। समाज के युवा मनीष पुरोहित ने बताया कि हम सब ब्राह्मण युवा ने संकल्प लिया है कि इस बार होने वाले परशुराम चल समारोह को भव्यता के साथ शहर में निकालेंगे। इसके लिए ब्राह्मण युवाओं ने वार्ड एक एवं दो में घर-घर जाकर वार्ड वासियों को चल समारोह के लिए आमंत्रित किया। जनसंपर्क में छुटंकी समाधिया, श्यामसुंदर कटारे, संतोष त्रिपाठी, राजीव शर्मा, अतुल रमेश पाठक, आदित्य पुरखा, नमो जोशी, राघवेन्द्र कांकर, मोहित समाधिया, वरुण समाधिया, छोटू मिश्रा, कुलदीप शर्मा, छोटू पटेल, शैलू पुरोहित आदि शामिल रहे।