दहेज प्रताड़ना के तीन मामलों में एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 02 सितम्बर। जिले के एण्डोरी, देहात एवं मेहगांव थाने में तीन विवाहित महिलाओं ने अपने-अपने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट तीनों मामलों में कुल एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध धारा 498ए, 506, 34 भादवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार एण्डोरी थाने में फरियादिया श्रीमती सुनीता पुत्री गंगासिंह पवैया उम्र 37 साल निवासी चंदोखर ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजनों ने गत आठ अगस्त से 28 अगस्त तक दहेज में आठ लाख रुपए की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त किया। उन्होंने फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति लोकेन्द्र, सास सरोज, ससुर जण्डेल सिंह, देवर सोनू पवैया निवासी ग्राम इकहारा, भितरवार जिला ग्वालियर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोई थाना फूफ (मायका) निवासी फरियादिया श्रीमती संगीता पत्नी अर्जुन बरेठा उम्र 20 साल ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजनों ने दहेज में एक लाख रुपए नगद व मोटर साइकिल की मांग को लेकर गत सात नवंबर 2019 से लेकर आज दिनांक तक मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति अर्जुन, ससुर विद्यादेवी, मोतीराम एवं कोमेश बरेठा निवासी ग्राम मिहोनी थाना देहात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोंहार (मायका) निवासी फरियादिया श्रीमती विनीता पत्नी प्रदीप राठौर उम्र 23 साल ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन दहेज में बुलट मोटर साइकिल मांग को लेकर उसे गत 25 फरवरी 21 से लेकर आज दिनांक तक मानसिक रूप से प्रताडि़त करते आ रहे हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति प्रदीप, ससुर भूपसिंह, सास गुड्डी एवं देवर प्रवेश राठौर निवासी नारायण बिहार कॉलोनी गोले का मन्दिर ग्वालियर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।