एमजेएस कॉलेज में रासेयो ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

भिण्ड, 11 अप्रैल। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के प्राचार्य के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल ने महात्मा ज्योतिबा फुले के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। डॉ. गजेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर हमें ज्योतिबा फुले को समझना है तो उनके लिखे साहित्य को पढऩा जरूरी है। डॉ. अनीता बंसल ने कहा कि वर्तमान समय में हमें ज्योतिबा फुले की बताई शिक्षाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला नरवरिया व एनसीसी अधिकारी डॉ. रविकांत ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्षों व समाज को दिए उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया। मंच संचालन स्वयं सेवक नीरज बघेल ने तथा आभार स्वयं सेवक अमन कुमार ने प्रकट किया। कार्यक्रम में सौरभ भदौरिया, गुनगुन बघेल, शिवानी, शालू भदौरिया, अंजली भदौरिया सहित तमाम स्वयं सेवक उपस्थित रहे।