गुस्से में घर में आग लगा लेने वाले व्यक्ति को पुलिस ने दी समझाइश

मौके पर आग को बुझवाई, परिवार सदस्यों की कराई काउंसिलिंग

भिण्ड, 08 अप्रैल। मेहगांव थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घर में आग लगाने वाले व्यक्ति को समझाइश देकर मामले को शांत कराया तथा घर में लगी आग को बुझाबाया तथा परिवार के सदस्यों की काउंसिलिंग भी करवाई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात डायल 100 मेहगांव को सूचना मिली की ग्वालियर रोड मेहगांव में एक व्यक्ति ने अपने घर में कपड़ो में आग लगा ली है, कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा के निर्देशन पर तत्काल मौके डायल 100 गाड़ी पहुंची। प्रधान आर प्रहलाद सिकरवार ने मौके पर जाकर परिजनों की मदद से आग बुझाई और लक्ष्मी नारायण पुत्र शंभूदयाल कुशवाह निवासी ग्वालियर रोड को समझाइश दी। उसके द्वारा तनाव में होने के कारण ऐसा कदम उठाना बताया। पुलिस की संत्वाना और समझाइश के बाद घर वालो को भी समझाइश दी गई।
मेहगांव पुलिस ने एडवाइजरी दी है कि अपने आस-पास तनाव से भरे व्यक्ति को देखे तो उसके मन की बात जरूर सुनें, परिजन भी पारवारिक सदस्यों पर ध्यान दे तनाव में उनको मानसिक संबल दे।