केकेआर ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को किया शामिल

कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को लगभग दोगुनी कीमत देकर टीम में शामिल किया है। राय को इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि ऑलराउंर शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की ओर से अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को देखते हुए आईपीएल खेलने से इंकार कर दिया है। केकेआर को राय के आने से अपनी बल्लेबाजी मजबूत होने की उम्मीद है। टीम पहले ही नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के नहीं होने से मुश्किल हालातों में है। केकेआर ने कहा, कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए रॉय को उनके आधार मूल्या 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा 2.8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। रॉय ने पहली बार गुजरात लायंस के लिए आईपीएल के 2017 संस्करण में भाग लिया था। इस बल्लेबाज ने अंतिम बार 2021 सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था। 2021 में उन्होंने पांच मैच खेले, जिसमें एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाए। राय ने इंग्लैंड की ओर से 64 टी20 में ठ अर्द्धशतक के साथ 137.61 के स्ट्राइक-रेट से 1,522 रन बनाए हैं। रॉय को अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह उतारा जाएगा। गुरबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने मैच में पारी की शुरुआत की थी। अय्यर के नहीं होने पर टीम की कप्तानी नीतीश राणा कर रह है।