बिजली विभाग थमा रहा है अनाप-शनाप बिल

कांग्रेस के गांधी चौपाल जिला प्रभारी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 05 अप्रैल। सरकार एक ओर लाड़ली बहना योजना चला रही है और दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल देकर मनमानी राशि वसूल रहे हैं। इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस के गांधी चौपाल जिला प्रभारी अरविंद सोनी ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कुछ ही लोगों को देकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। शहर के सदर बाजार में पहले डिवायडर बनाए गए और फिर उन्हें तोडक़र जनता के पैसे की बर्वादी की गई। शहर में जो सडक़ें बनाई जा रही है पहले तो वे गुणवत्ताहीन है और उनमें जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की जा रही। नगर पालिका में वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन के लिए भटक रहे हैं, उनसे अवैध रूप से वसूली की जा रही है। कांगे्रस गांधी चौपाल जिला प्रभारी ने इन मामलों की जांच कराए जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में कांगे्रस के जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, दीपचन्द्र तिवारी एडवोकेट, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, विजय गोयल, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।