भिण्ड, 05 अप्रैल। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के प्रवास पर आए मप्र सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर व भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा का युवा नेता सचिन शर्मा के नेतृत्व में मालनपुर पुलिस थाने के पास पेट्रोल पम्प पर भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी चलाकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री से मालनपुर में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को लेकर चर्चा की। ऊर्जा मंत्री तोमर ने डिग्री कॉलेज मालनपुर में खोले जाने को लेकर आश्वासन भी दिया है। अंत में मंत्री को शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया। मंत्री ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके द्वारा जो सम्मान दिया गया है उसका मैं सभी को हृदय से धन्यवाद देते है। स्वागत कार्यक्रम में सचिन शर्मा, राहुल सिंह, राजवीर शर्मा, हलीम खान, विकाश, सूरज, विनय, भुजवल सिंह, कल्लू, राजेश सिंह, पवन सिंह, हरीसिंह, संजय कुशवाह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।