भिण्ड, 05 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी मेहगांव विधानसभा के दंदरौआ मण्डल शक्ति केन्द्र कनाथर में पार्टी के स्थापना दिवस की तैयारी हेतु बूथ स्तर पर जनसंपर्क कर बूथ के कार्यकर्ताओं को समग्री वितरण की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष राजवीर गुर्जर, संयोजक देवेन्द्र कौरव, जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्ट रामवीर भदौरिया, विधानसभा मीडिया प्रभारी रोहित करैया, प्रमोद भदौरिया एवं शक्ति केन्द्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गोरमी मण्डल के सभी बूथों पर मनेगा पार्टी का स्थापना दिवस
भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी द्वारा छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस भव्यता और दिव्यता के सभी 64 बूथ पर मनाया जाएगा। जिसमें मण्डल गोरमी के सभी 64 बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए व पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ट नेताओं से आग्रह है कि छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस में हमें अपने बूथ पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करना है। अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुबह नौ बजे पार्टी के झण्डे का ध्वजारोहण के साथ ही हमारे प्रेरणा स्त्रोत पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र मे माल्यार्पण कर स्थापना दिवस का कार्यक्रम करना है। तत्पश्चात 9.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन टीवी चैनल के माध्यम से इस लाइव प्रसारण को सुना जाएगा एवं पार्टी के इतिहास और विकास के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान मतदान केन्द्र में जो भी हमारे वरिष्ठ नेतागण निवासरत हैं, उन्हें मुख्य अतिथि बनाते हुए उनका सम्मान किया जाएगा। यह जानकारी मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने दी।