मुहवाद को लेकर की फायरिंग, दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 04 अप्रैल। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरीक्षा में मुहबाद को लेकर दो आरोपियों ने युवक के गाली गलौच कर हवाई फायरिंग कर दी। पुलिस ने फरियादी रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामू पुत्र भंवर सिंह भदौरिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम हरीक्षा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह मुहवाद को लेकर गांव में रहने वाले आरोपीगण शिवनंदन एवं लला पुत्रगण लटूरी भदौरिया उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने कट्टे से हवाई फायर कर दिया। जिससे फरियादी का जीवन संकट में पड़ गया।