दंदरौआधाम में श्रीराम नवमी का पर्व लगाया गया छप्पन भोग

भिण्ड, 30 मार्च। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन गुरुवार को धूमधाम से राम जन्मोत्सव मनाया गया। मन्दिर के गर्भग्रह को गुब्बारे एवं फूलों से सजाया गया। साथ ही छप्पन भोग भी लगा गया। पं. सतीश कौशिक एवं उनकी टीम ने बधाइयों में जुग-जुग जियो मेरे लाल अयोध्या नगरी में भजन का गायन किया। जिस पर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे। दिन के 12 बजे भगवान राम की आरती श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज ने करके जन्म उत्सव मनाया। साथ ही सभी श्रृद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदीप सोनी, रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, नारायण व्यास, हरीओम बरुआ, मिच्चू बाबा सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।