प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल को दिखाएंगे हरी झण्डी
ग्वालियर, 29 मार्च। मप्र को मिली पहली वन्दे भारत ट्रेन का शुरू में ग्वालियर को स्टॉपेज नहीं दिया गया था। जिससे शहर वासियों में खासी नाराजगी थी। लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए क्षेत्रीय लोकसभा सांसद विवेक शेजवलकर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पत्र लिखकर एवं फोन पर भी चर्चा की थी और ट्रेन का स्टॉपेज ग्वालियर कराने के लिए दिल्ली जा पहुंचे।
ग्वालियर सांसद शेजवलकर की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी मांग पर ग्वालियर में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज रखा गया है। जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। पश्चिम मध्य रेलवे भी संशोधित शेड्यूल जारी कर इसकी विधिवत घोषणा करेगा। ट्रेन को ग्वालियर के साथ ही झांसी में भी स्टॉपेज मिला है। ग्वालियर के नागरिकों ने सांसद शेजवलकर की इस सार्थक पहल एवं सफल प्रयासों के बाद ग्वालियर को ये सौगात मिल गई। शहर वासियों का कहना है कि ये ग्वालियर के विकास की दिशा में बड़ी पहल है। इस ट्रेन के आने से ग्वालियर से नई दिल्ली के बीच का सफर आसान हो जाएगा।