समाजसेवा ही व्यक्तित्व विकास की प्राथमिक सीढ़ी है : डिप्टी कलेक्टर जैन

ग्राम जवाहरपुरा में रासेयो इकाई दो के रासेयो शिविर का आयोजन

भिण्ड, 26 मार्च। शा. एमजेएस महाविद्यालय की रासेयो इकाई दो का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर गोदग्राम जवाहरपुरा ने लगा है, जिसमें द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर पराग जैन एवं अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक रामअवधेश शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव जैन ने अतिथियों का स्वयं सेवकों से परिचय कराया। मंच संचालन स्वयं सेवक संजयदत्त शर्मा और पुष्पा यादव ने किया। राजीव जैन ने एनएसएस के बारे में विस्तृत जानकर दी।
डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने बताया कि उन्होंने भी छात्र जीवन में एनएसएस ज्वाइन की थी और समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रहे थे तथा काफी कठिनाइयों का सामना करके अंतत: हम लक्ष्य प्राप्त कर ही सकते है। उन्होंने प्रशासन की योजनाओं जैसे लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, कौशल कमाई योजना आदि से स्वयं सेवकों को रूबरू कराया और बताया कि कैसे सिविल सेवा में बेहतर भविष्य बना सकते है। उन्होंने स्वयं सेवकों की शंकाओं का समाधान भी किया, छात्र छात्राओं ने पूरी रोचकता से प्रश्न पूछे और सत्र में भाग लिया।

प्रो. आरए शर्मा एवं स्वयं सेवक पुष्पा यादव ने आभार प्रदर्शन किया। विशेष सहयोगी के रूप में वरिष्ठ स्वयं सेवक राहुल राजपुर उपस्थित रहे। आज पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र स्वयं सेवकों में प्रथम स्थान अंकित भदौरिया और द्वितीय स्थान निशांत जादौन ने और छात्राओं में प्रथम स्थान सिम्मी भदौरिया और द्वितीय स्थान रिंकी गर्ग ने प्राप्त किया।