भिण्ड, 23 मार्च। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के वलिदान दिवस पर गुरुवार को शहर में किले के पास स्थित सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर सीनियर अधिवक्ता कामरेड देवेन्द्र सिंह चौहान, एडवोकेट जगत नारायण शर्मा, कामरेड धीरेप्द्र सिंह भदौरिया, गजेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, सूरजरेखा त्रिपाठी, कु. रौनक और श्रेयन आदि ने माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कामरेड देवेन्द्र सिंह चौहान ने शहीदों के सपनों के भारत को निर्माण के लिए संघर्ष को तेज करने के लिए आह्वान किया।