बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दे सरकार : त्रिपाठी

भिण्ड, 19 मार्च। जिला भिण्ड सहित ग्वालियर-चंबल अंचल के जिलों में बे-मौसम बरसात के साथ-साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को 40 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। जिससे किसानों के सामने साल भर की रोजी रोटी का भी संकट पैदा हो गया है, सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द किसानों नुकसान हुई फसल का तत्काल सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआबजा दे। यह बात नगर कांग्रेस भिण्ड के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही।
नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने बताया अभी कुछ दिनों पहले भिण्ड सहित ग्वालियर चंबल अंचल के जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलों को 40 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है, सरकार को चाहिए बे-मौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को जो नुकसान हुआ है उसका पर सर्वे करके नुकसान का आंकलन कर किसानों को जल्द उचित मुआवजा देना चाहिए, जिससे किसानों को राहत मिल सके। बे-मौसम बरसात और ओलावृष्टि से जहां सरसों की फली चटकने के कारण नुकसान हो रहा है और खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई है, जिससे गेहूं का दाना कमजोर हो रहा है, इससे किसानों को भयंकर नुकसान है। भाजपा सरकार पहले से ही डीएपी, यूरिया, बीज और डीजल के दामों में भारी वृद्धि करके किसानों पर अत्याचार कर रही है और उसके बाद प्राकृतिक आपदा ने भी किसानों की फसलों को लगभग चौपट सा कर दिया है। इससे भिण्ड जिले से ग्वालियर चंबल अंचल के किसान प्रभावित हो रहे हैं, किसानों के सामने साल भर की रोजी रोटी का भी संकट पैदा हो गया है, बीजेपी सरकार चुप्पी साध कर बैठी है। इससे साबित होता है कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे करके नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए और बैंक वसूली को तत्काल रोका जाए, बैंक ऋण माफ किया जाए, जिससे किसानों को राहत मिल सके।