भिण्ड, 18 मार्च। रौन थाना इलाके के मछण्ड कस्बे में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक चतुर सिंह पुत्र बलवान सिंह दोहरे निवासी वार्ड क्र.16 मछण्ड ने रौन पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे उसकी पत्नी संतोषी दौहरे उम्र 21 वर्ष ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।