गौ सेवकों ने की पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा
भिण्ड, 17 मार्च। ग्राम सिसोनिया गौशाला में गुरुवार की रात्रि कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्यूबवेल में से मोटर केबल, रस्सा एवं स्टार्टर चुरा लिया। जिसको लेकर गौ सेवकों ने गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में गौ सेवकों ने बताया कि रात्रि 10 बजे के पश्चात इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें आशंका है कि आस-पास के कुछ खेत वाले भी शामिल हो सकते हैं, ग्राम सिसोनिया में भी इससे पूर्व एक चोरी हुई थी, जिसका अभी तक पूर्ण रूप से कोई भी खुलासा नहीं हो सका है, जिससे चौरों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। इसलिए गौसेवकों ने चोरों जल्द से जल्द पकडऩे अथवा पकड़वाने या सूचना देने वाले को पांच हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध भी किया है कि ऐसे अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी धार्मिक स्थलों अथवा गौशालाओं से चोरी करने से पूर्व अनेकों बार विचार करें। ज्ञापन सौंपने वालों में गौ सेवक नरेन्द्र राठौर, अभिषेक बाथम, धर्मेन्द्र रावत, अंकित गौड़, अंकित बरैया, शिवम पंडित, रामू गुर्जर, कुलदीप सिंह गुर्जर एवं अन्य गौसेवक उपस्थिति रहे।