माता के मन्दिर में गेट काटकर नगदी व गहने चोरी

भिण्ड, 16 मार्च। असवार थाना क्षेत्र के ग्राम करियावली में प्रसिद्ध माता मन्दिर में अज्ञात चोर बुधवार की रात्रि ग्राइंडर से गेट की कुण्डी काटकर मन्दिर के अंदर रखी गुल्लक को तोडक़र नगदी निकाल ले गए तथा माता की मूर्ति में पहने हुए सोने की कुछ जेवरात भी चुरा ले गए। चोरी की जानकारी मन्दिर में पूजा करने गई कुछ महिलाओं ने गांव वालों को दी, तो गांव वालों ने असवार थाना प्रभारी को सूचित किया। जिस पर थाना प्रभारी खबर लगते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले की जांच पड़ताल की। गांव वालों की शिकायत पर थाना प्रभारी ने मन्दिर में हुई चोरी का की जानकारी लेकर पता लगाने का आश्वासन दिया है।