अटल प्रोग्रेस-वे को लेकर किसानों का धरन 19वे दिन भी रहा जारी

किसानों की महापंचायत आज प्रतापपुरा में

भिण्ड, 04 मार्च। भारतीय किसान संघ जिला भिण्ड के नेतृत्व में अटल प्रोग्रेस-वे अपनी पूर्व निधारित स्थान अर्थात चंबल के बीहड़ों के किराने से निकालने की मांग को लेकर लगातार 19 दिन से धरना प्रदर्शन अटेर क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में जारी है। अब किसान संघ आगे की रणनीति बनाने के लिए धरने के 20वे दिन ग्राम प्रतापपुरा में ही समस्त प्रभावित गांवों के किसानों की एक महापंचायत बुलाई है। यह महापंचायत मुरैना के किसान नेता गजराज सिंह सिकरवार के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी।
भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित ने बताया कि लगातार 20 दिन से धरना प्रदर्शन होते रहने के बाद भी कोई भी प्रशासन का अधिकारी हमारी बात सुनने के लिए नहीं आया। अब हमें किसान महापंचायत बुलाकर आगे की रणनीति पर विचार करना है।
अटेर क्षेत्र के ग्राम जम्हौरा के किसान पूर्व जनपद अध्यक्ष उमेश सिंह भदौरिया उर्फ गुड्डू ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के मार्ग परिवर्तन होने से हमारे गांव की अत्यधिक जमीन प्रभावित हो रही है। इससे पूरे गांव के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। धरने पर बैठने वाले किसानों में गजेन्द्र सिंह भदौरिया, रामेन्द्र सिंह, राधेश्याम शर्माय, सोबरन सिंह भदौरिया, रामचन्द्र सिंह भदौरिया, रामकरन सिंह, रमेश सिंह, अर्जुन सिंह, देवेन्द्र सिंह भदौरिया, अरविन्द सिंह भदौरिया, राजेन्द्र गर्ग, अरुण शर्मा आदि शामिल रहे।