ग्राम गाता में चार दिन से बोरवेल की मोटर खराब

अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं

भिण्ड, 03 मार्च। मेहगांव विकास खण्ड के ग्राम गाता में जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में नलों द्वारा पानी पहुंच रहा था। लेकिन चार दिन से बोरवेल की मोटर खराब होने की वजह से ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी बढऩे की वजह से पानी की खपत बढ़ गई। पीएचई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अभी तक मोटर को सही नहीं कराया गया, जिस वजाह से ग्रामीणों को तीन किमी दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है।

पीएचई विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं ग्रामीण

पीएचई विभाग की लापरवाही व मिलीभगत से पाइप लाइन में ठेकेदार द्वारा सही से कार्य नहीं किया गया। इस वजह से पंचायत ने हेंडओवर नहीं लिया। ग्रामीण ही आपसी सहयोग से नलों का संचालन कर रहे है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण चंदा करके मोटर भरवाएं। हम कब तक मोटर भरावाएंगे।

इनका कहना है –

नलों के संचालन में यदि विभाग द्वारा लापरवाही वरती जा रही है तो यह गंभीर बात है। जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. सतीश कुमार एस, कलेक्टर भिण्ड