व्हील चेयर मिलने से संदीप की दूर हुई परेशानी

भिण्ड, 03 मार्च। जिले के ग्राम जमुहा जनपद लहार के निवासी संदीप बचपन से ही दिव्यांग हैं। उनके पिता शिवनारायन द्वारा उनको बहुत जगह ले जाकर इलाज करवाया गया लेकिन संदीप के पैर ठीक नहीं हो पाए। संदीप पूरी तरह से असमर्थ हो गए कहीं भी आने-जाने में उन्हें समस्या होने लगी।

संदीप ने एक दिन सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग पहुंचकर अपनी यथास्थिति के विषय में बताया। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित शिविर में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें व्हील चेयर के लिए चिन्हांकित किया गया। इसके पश्चात उन्हें व्हील चेयर प्राप्त हुआ। व्हील चेयर मिलने से संदीप के पिता शिवनारायन अब चिंता मुक्त हो गए हैं। वह कहते हैं कि अब संदीप को कहीं जाना होगा तो आसानी से वह जा सकता है। संदीप बताते हैं कि अब मुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है, मैं अपने दैनिक दिनचर्या के कार्य आसानी से कर सकता हूं। ऐसे कठिन समय में शासन-प्रशासन की योजना मेरे जीवन में नई रोशनी लेकर आई है। शासन की योजना हम दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रही है। व्हील चेयर मिलने से संदीप बहुत खुश हैं।