दो लोगों ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 30 जनवरी। जिले के शहर कोतवाली एवं गोहद थाना क्षेत्र में दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस दोनो ही मामलों में मर्ग कायम विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को जिला चिकित्सालय में पदस्थ वार्डबॉय चक्रेश ने सूचना दी कि गत 26 जनवरी को नयागांव निवासी नरेश पुत्र रमोले दोहर उम्र 50 साल ने मेला ग्राउण्ड भिण्ड में फांसी लगा ली थी, परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर गोहद थाना पुलिस को नरेश पुत्र सोवरन सिंह दर्जी उम्र 56 साल निवासी वार्ड क्र.12 यादव मोहल्ला गोहद ने रविवार की सुबह सूचना दी कि उसके पुत्र दद्दाम दर्जी उम्र 36 साल ने घर के कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। पिता ने बताया कि मृतक दद्दाम स्मैक का नशा करता था, रात्रि करीब तीन बजे जब उसके कमरे में देखा तो वह साड़ी के फंदे में फांसी पर लटका हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।