भिण्ड, 30 जनवरी। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम उदोतपुरा स्थित एक सरसों के खेत में एक सप्ताह पूर्व मिले किशोरी के शव के मामले में पुलिस ने जांच के उपरांत अज्ञात के विरुद्ध धारा 302, 201 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गत 24 जनवरी को ग्राम उदोतपुरा निवासी रामवीर बघेल की 16 वर्षीय पुत्री सीता बघेल का शव गांव में ही अशोक सिंह भदौरिया के सरसों के खेत में मिला था। जिस पर पुलिस ने मर्ग क्र.04/23 दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान मेडिकल से पुलिस को पता चला कि उक्त किशोरी की हत्या दुपट्टे से गला घोंटकर की गई है। पुलिस ने इस मामले में जांच के उपरांत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।