सरस्वती शिशु मन्दिर में वार्षिक उत्सव संपन्न

भिण्ड, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस एवं मां सरस्वती जी के जन्मोत्सव वसंत पंचमी पर लहार नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने भैया-बहिनों की मनमोहक प्रस्तुतियों से अभिभावक मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीराम उपाध्याय, मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि मोनू उपाध्याय ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की।
इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीराम उपाध्याय ने अपने बक्तव्य में सरस्वती शिशु मन्दिर के बारे में ज्ञान करबाया एवं अपने भैया-बहिनों को विद्यालय में पढ़ाने की मंशा जाहिर की। विशिष्ट अतिथि युवा पत्रकार मोनू उपाध्याय ने बताया कि सरस्वती शिशु मन्दिर संस्कारों की खान है और अगर हमें अपने बच्चों को संस्कार दिलाना है तो आज जे युग मे सरस्वती शिशु मन्दिर में शिक्षा दीक्षा करबाना अनिवार्य है। संस्था के प्राचार्य ने राजेश श्रीवास्तव ने अपनी संस्था की रूप रेखा रखी और उनके बेहतर भविष्य निर्माण में आचार्य परिवार की भूमिका बताइर्। थाना प्रभारी असवार अभिषेक राय ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधू मौजूद रहे। मंच संचालन बहिन अनादी शुक्ला ने किया।