खेलो इंडिया के तहत महाविद्यालय में हुआ जन जागरुकता कार्यक्रम

भिण्ड, 27 जनवरी। भारत सरकार एवं मप्र शासन के खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023’ का दायित्व मप्र को प्राप्त हुआ है। जिसमे मप्र के आठ जिलों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होगा।

महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्र ने बताया कि खेलो इंडिया के प्रचार-प्रसार हेतु शा. महाविद्यालय मेहगांव में थीम सॉन्ग, खेलो इण्डिया पॉइंट, रैली व मोटिवेशन लेक्चर व दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मशाल (टोर्च) रैली में बढ़-चढ़ कर सहभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य आरके डवरिया, प्रो. अनुग्रहदत्त शर्मा, गिरजा नरवरिया, डॉ. राधाकृष्ण शर्मा, डॉ. रेखा सुमन, श्रीमती बंदना, सुनील बंसल, अंबुजा गुप्ता, शिवप्रकाश नरवरिया, रमेश शर्मा, पूरनलाल एवं समस्त शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ ने सहभागिता की।