सहायक सचिव मानगढ़ निलंबित

भिण्ड, 20 जनवरी। समिति प्रबंधक प्राथमिक कृषि शाख सहकारी संस्था मर्यादित मानगढ़ तहसील रौन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार के प्रतिवेदन पर संस्था के सदस्य कृषकों को डीएपी एवं यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराए जाने तथा शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा रौन द्वारा लापरवाह एवं वरिष्ठों के आदेशों की अव्हेलना के आदि होने के कारण सहायक सचिव प्राथमिक कृषि शाख सहकारी संस्था मर्यादित मानगढ़ शत्रुघन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय प्राथमिक कृषि शाख सहकारी संस्था मर्यादित निवसाई नियत किया है।

एक छात्र एवं एक छात्रा का मेधावी छात्रवृत्ति योजनांतर्गत नाम भिजवाएं

भिण्ड। जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी भिण्ड, अटेर, रौन, लहार, मेहगांव एवं गोहद को पत्र जारी कर कहा कि वर्ष 2021-22 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पिछड़ा वर्ग की एक छात्र तथा एक छात्रा जो मूल रूप से भिण्ड जिले की निवासी हों, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा सर्वाधिक अंक अर्जित कर परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो किसी शासकीय तथा अशासकीय मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था का नियमित छात्र होना आवश्यक है, की जानकारी चाही गई है। जिसके आधार पर विद्यार्थी को मेधावी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। आपको भेजे गए प्रारूप में जानकारी छात्र के समस्त प्रमाण पत्र जैसे-मार्कशीट, आधारकार्ड, मूल निवासी, पासबुक की फोटोकॉपी आदि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।