अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने वालों के दस्तावेज पूर्ण ना होने पर सात आवेदन निरस्त

भिण्ड, 20 जनवरी। डिप्टी कलेक्टर एवं जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग पराग जैन ने बताया कि अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए सात आवेदन ऐसे पाए गए जिनमें शासन के नियमानुसार दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। साथ ही दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु उनको अवगत भी कराया गया परंतु आज दिनांक तक उनके द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं।
जिनके आवेदन निरस्त हुए हैं, उनमें रीना पुत्री नवाब सिंह नयापुरा जामना, अगनीश गोयल पुत्र रामलखन गोयल निवासी कलेक्टोरेट रोड रायगढ़ छग, निवेश सिंह पुत्र भानुप्रताप सिंह जाटव निवासी चरथर भिण्ड, दीपेन्द्र सिंह मुखरैया पुत्र रामवरन सिंह मुखरैया निवासी भुवनेश्वर उड़ीसा, उमा आर्य पुत्री संग्राम सिंह आर्य जाटव निवासी ग्राम विजयपुरा मेहगांव, जितेन्द्र सिंह जाटव पुत्र भगवान सिंह जाटव निवासी सित्रार्थ नगर वार्ड क्र.12 मिहोना, लवलेश सिंह अटारे पुत्र राकेश सिंह अटारे निवासी ग्राम जामना शामिल हैं। उक्त को पुन: सूचित किया जाता है कि दस्तावेज जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग में नियत समय में प्रस्तुत करें।