नेयुके के तीन दिवसीय श्रमदान शिविर का हुआ समापन

भिण्ड, 19 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन में तीन दिवसीय श्रमदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशानुसार किया गया। युवा भागीदारी से जन आंदोलन इस अभियान की गतिविधियों में स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम, जन जागरुकता रैली, सार्वजनिक संपत्ति, भवन एवं तालाब साफ-सफाई, सामाजिक चबूतरे की मरम्मत आदि कार्य शिविर में किए गए। जिसमें प्रथम दिवस पर शाप्रावि सारूपुरा में साफ सफाई स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया। द्वितीय दिवस तालाब की साफ-सफाई की गई, तीसरे दिवस में मखई वाली माता मन्दिर के प्रांगण में सार्वजनिक चबूतरे की मरम्मत आदि कार्य करवाए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अटेर जनपद में विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा रहे, उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा सशक्त होगा तो देश भी सशक्त होगा। युवा अपनी क्षमताओं को पहचानें तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य बीपी भदौरिया ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय शिक्षिका पूजा तिवारी रहीं एवं संचालन आशुतोष शर्मा नंदू ने किया। इस तीन दिवसीय श्रमदान शिविर में 42 युवाओं ने अपनी भागीदारी की। अंतिम दिवस पर अतिथियों ने सभी युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक दलित ग्रामीण युवा मण्डल के अध्यक्ष फूलसिंह भदौरिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू, आशुतोष शर्मा नंदू, रामसेवक मौर्य, मुन्ना पंच, धर्मवीर सिंह, भारती भदौरिया, आकाश शर्मा, मण्डल सचिव फिरंगी सिंह, रामू चंदेल, ब्रजेश जैसवाल, विवेक बघेल, बालेन्द्र सिंह भदौरिया, अर्पित सिंह भदौरिया, गजेन्द्र सिंह भदौरिया, अभिषेक सहित पांच ग्रामों के युवाओं ने सक्रिय भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम में सहयोग किया।