शा. महाविद्यालय की रासेयो इकाई ने निकाली जन जागरुकता रैली

एड्स से बचाव के प्रति किया जागरुक

भिण्ड, 19 जनवरी। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं द्वारा रेड रिबन क्लब द्वारा संचालित एड्स जागरुक अभियान के अंतर्गत छात्राओं ने ‘एड्स से बचने के तरीके अपनाओ, इस बीमारी को दूर भगाओ’ आदि नारे लगाकर जन जागरुकता रैली निकाली।
इस अवसर पर अवगत कराया कि एड्स से पीडि़त व्यक्ति के लिए बचाव ही सबसे सुरक्षित उपाय है। संक्रमित खून और संक्रमित सुई ही इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण है फिर भी वर्तमान समय में सरकार द्वारा इस संक्रमण बीमारी को रोकने के लिए कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। एचआईवी से संक्रमित होना जीवन का अंत नहीं है, क्योंकि इससे संक्रमित व्यक्ति उचित चिकित्सीय इलाज, परिवार एवं समाज के सहयोग से लंबा और स्वस्थ जीवन जी सकता है। सभी स्वयं सेविकाओं द्वारा रैली निकालने का उद्देश्य हर उम्र के लोगों को इसके प्रति जागरुक होना चाहिए। यह कार्यक्रम प्राचार्य आरके डबरिया के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी गिरिजा नरवरिया द्वारा शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ के सहयोग से संपन्न किया गया।