मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल पाकर बेहद खुश हैं दिव्यांग मनोज शर्मा

भिण्ड, 19 जनवरी। जिले की जनपद पंचायत मेहगांव के ग्राम गिंगरखी निवासी मनोज शर्मा पुत्र अशोक शर्मा को गत दिनों सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सामाजिक अधिकारिता शिविर अंतर्गत मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल प्रदान की गई। मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल पाकर मनोज शर्मा का चेहरा खिल उठा।
मनोज शर्मा ने पैरों से दिव्यांग होने के कारण दैनिक दिनचर्या के कार्यों में आ रही समस्या से सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण अधिकारी को अवगत कराया था। उसके बाद उनका परीक्षण कराकर सामाजिक अधिकारिता शिविर अंतर्गत मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल दी गई। दिव्यांग मनोज शर्मा मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल पाकर बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि पैरों से दिव्यांग होने के कारण उन्हें आने-जाने में परिजनों एवं बैशाखी का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल मिल जाने से आने-जाने की समस्या से छुटकारा मिल गया। शर्मा ने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के कार्यों के प्रति संतोष जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।