नाले और खुले में छोड़ा जा रहा फैक्ट्रियों का प्रदूषित केमिकल युक्त पानी और काली रेख

भिण्ड, 16 जनवरी। मालनपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित फिडेलिटी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केमिकल युक्त प्रदूषित गंदा पानी कंपनी प्रबंधक द्वारा खुले नाले में छोड़ा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इन कंपनियों द्वारा निकलने वाली खतरनाक काली रेख (खाका) को भी खुले में खेतों में फेंका जा रहा है, जो कि सांस जैसी बीमारी होने का कारण बन सकती हैं। कंपनियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी से पशु पक्षियों और मानव जीवन के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ता जा रहा है।
विडंबना इस बात की है कि इस तरफ ना तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कोई ठोस कदम उठाया नहीं जा रहा, मानो जैसे प्रदूषण बोर्ड नियंत्रण मुख बंधक बनकर बैठा हो और कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं, इन सब विभागों की अनदेखी के कारण मालनपुर नगर और आस-पास जली प्रदूषण चरम पर है। केमिकल युक्त गंदे, बदबूदार पानी और काली राख (खाक) के कारण फैली गंदगी से आस-पास के रहवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बदबूदार हवा ने आमजन का जीना दुश्वार कर रखा है। प्रदूषण केन्द्र की अनदेखी के कारण फैक्ट्रियां प्रदूषण फैला रही हैं, अगर प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी समय-समय पर जांच करते रहें तो मालनपुर नगर को प्रदूषण और गंदगी से मुक्ति मिल सकती है। एक तरफ नगर पालिका स्वच्छता अभियान की ओर कदम बढ़ा रही है कि मालनपुर स्वच्छ मालनपुर बने, उधर ही मालनपुर स्थित कंपनियां मनमाने तरीके से गंदगी फैला रही हैं और प्रशासन मौन है।

इनका कहना है-

टीम भेजकर निरीक्षण करवाऊंगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मनोज शर्मा, सीएमओ, नगर परिषद मालनपुर
स्थल पर जाकर निरीक्षण करेंगे और तुरंत कार्रवाई करेंगे।
रायश्री मुकेश किरार, अध्यक्ष, नगर परिषद मालनपुर