मौ में दूध डेयरी पर हो रहा हरी लकडिय़ों का उपयोग

वन विभाग एवं प्रशासन मौन

भिण्ड, 13 जनवरी। मौ नगर में इस समय दूध डेयरी पर मिलावट खोरी का कारोबार धड़ल्ले से बेखौफ चल रहा है। मजेदार बात यह है कि मौ वन विभाग की मिलीभगत से दूध डेयरियों पर जंगल की हरी लकडिय़ों का जमकर प्रयोग किया जा रहा है। एक ओर देखा जाए तो मप्र सरकार वन संरक्षण अभियान चला रही है, लेकिन भिण्ड जिले की मौ तहसील में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। यहां पर वन विभाग के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मौ नगर में रतवा रोड तिराहा, बेहट रोड तिराहा, तारौली रोड, सेवड़ा रोड व सेवादास बाबा की गली में स्थित डेयरियों पर सरेआम धड़ल्ले से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।