दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आज

सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. भदौरिया होंगे मुख्य अतिथि

भिण्ड, 13 जनवरी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार नई दिल्ली ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर में 67 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविरों का आयोजन किया है। जिसमें दिव्यांगजनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) कानपुर तथा समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण भोपाल एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 14 जनवरी को निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड परिसर भिण्ड में सुबह नौ बजे से आयोजित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह होंगे। अध्यक्षता भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय करेंगी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, गोहद विधायक मेवाराम जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह एवं भिण्ड नपा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा बाल्मीकि उपस्थित रहेंगी।

शिविर में व्यवस्थाओं हेतु अधिकारी/ कर्मचारियों को सौंपे दायित्व

कलेक्टर ने 14 जनवरी को निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड में आयोजित दिव्यांग शिविर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण हेतु एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय भिण्ड अब्दुल गफ्फार को बनाया गया है, वे समस्त संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए कार्यक्रम संपादित कराएंगे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिन अधिकारी/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड को आयोजन स्थल पर साफ-सफाई पेयजल एवं टॉयलेट आदि संपूर्ण व्यवस्था, अधीक्षण यंत्री मप्र मक्षेविविकंलि भिण्ड को विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड तथा तहसीलदार परगना भिण्ड को कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती, यातायात, सत्कार एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड को एंबूलेंस, फिजियोथेरेपिस्ट, चिकित्सक एवं खाद्य निरीक्षक की तैनाती तथा मेडीकल संबंधी संपूर्ण व्यवस्था, प्राचार्य शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड एवं जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड तथा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद भिण्ड को आयोजन स्थल पर सहयोग हेतु वॉलेंटियर्स एवं एनएसएस छात्रों की तैनाती करना, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड को आयोजन स्थल पर बेरीकेट्स संबंधी संपूर्ण व्यवस्था, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एनआईसी भिण्ड को आयोजन स्थल पर लाईव प्रसारण की व्यवस्था करने हेतु दायित्व सौंपा गया है।