उचित मूल्य दुकान के संचालक के विरुद्ध जांच के आदेश

भिण्ड, 11 जनवरी। भीमपुरा, चिलोंगा, नरीपुरा एवं बड़ेपुरा पंचायतों की शासकीय उचित मूल्य दुकानों के राशन वितरण में धांधली करने वाले दुकान संचालक राजबहादुर तोमर के खिलाफ आठ जनवरी को प्रकाशित होने पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मामला संज्ञान लेते हुए उक्त दुकान संचालक के विरुद्ध जांच के लिए जिला खाद्य अधिकारी अजय अष्ठाना को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच का आदेश दिया है।
जांच अधिकारी अजय अष्ठाना ने दुकान संचालक राजबहादुर तोमर को फोन पर सूचना दी कि आपके खिलाफ राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत हुई है, आप दुकान पर जांच के लिए उपस्थित रहें। इस पर दुकान संचालक राजबहादुर तोमर ने बीमारी का बहाना बनाकर दूसरे दिन जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने की बात कही, जब जांच अधिकारी ग्राम पंचायत भीमपुरा एवं ग्राम बड़ेपुरा में जांच के लिए आए तो दुकान संचालक गायब रहा और जांच में उपस्थित नहीं हुआ। जांच अधिकारी अजय अष्ठाना ने मौके पर भीमपुरा एवं बड़ेपुरा पंचायत के बीपीएल कार्ड धारकों के बयान लिए एवं मौके पर ही पंचनामा तैयार कर जांच रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही। दुकान संचालक राजबहादुर के उपस्थित नहीं होने के कारण मौके पर दुकानों का भौतिक सत्यापन नहीं हो सका, इससे साफ विदित होता है कि दुकान संचालक द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है।