मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या निकाह योजना कार्यक्रम का मौ में आयोजन 

भिण्ड, 10 जनवरी। नगरीय क्षेत्र मौ के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना का आयोजन सात फरवरी 2023 को नगर परिषद मौ द्वारा किया जा रहा है।
मख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मौ दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना में कन्या के अभिभावकों को शासन द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मलित होकर विवाह संपन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या/ विधवा (कल्यानी), परित्यागता (जिसे आगे बधु कहा गया है) को राशि 55 हजार रुपए प्रति कन्या के मान से स्वीकृत किए जाएंगे, जिसमें से 11 हजार रुपए की राशि वधू को एकाउंट पेशी चैक एवं 38 हजार रुपए की सामग्री जैसे- एलपीजी गैस, कलर टीवी, रेडियो, स्टील अलमारी, छह फाईवर कुर्सी-टेबिल के साथ, लोहे का निवार वाला पलंग, रजाई, गद्दे, तकिया, आभूषण (पायल, बिछिया, बेंदा, मंगल सूत्र, चांदी के), सिलाई मशीन, पंखा, दीवार घड़ी, स्टील के वर्तन सेट, प्रेशर कुकर, बधु के वस्त्र, श्रृंगार सामान आदि उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह की पात्रता संबंधी शर्तें नगर परिषद मौ कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई हैं।