दबोह में पहली बार सजा बाबा खाटू श्याम का दरबार

ग्वालियर के कलाकारों ने बांधा शमा

भिण्ड, 08 जनवरी। दबोह नगर ने रविवार को पहली बार हारे के सहारे खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दोपहर एक बजे बाबा की निशान यात्रा निकाली गई, जो की छोटी माता मन्दिर से शुरू होकर चौक मोहल्ला पहुंची। वहां से वापस होते हुए मुख्य बाजार भम्रण कर कार्यक्रम स्थल गल्ला मण्डी प्रांगण में समाप्त हुई। निशान यात्रा के दौरान नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा की, तो वहीं नगर में हिन्दू व मुस्लिम भाईयों ने अलग-अलग जगह चाय, जल-पान की व्यवस्था भी श्याम प्रेमियो के लिए की। उसके बाद शाम होते ही मण्डी प्रांगण में बाबा के जयकारों और आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने श्री श्याम के भजनों की प्रस्तुतिया दी। जिसमें ग्वालियर से आई भावना भदौरिया, ज्योति पाल, जी टीवी फैम दिव्यांश बालाजी, योगेश जी महाराज ने बाबा श्याम के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

भजन गायिगा भावना भदौरिया के भजन ‘खाटू बाले श्याम तेरा सच्चा दरबार हैÓ ने श्रोताओं का मन मोह लिया, तो वहीं दिव्यांश बालाजी द्वारा गाये गए भजन ‘ले गया दिल मुरलिया वालाÓ ने श्रोताओं को सर्दी के मौसम में भी बैठने को मजबूर कर दिया। ज्योति पाल के भजन ‘दे दे थोड़ा प्यार बाबा तेरा क्या हो जाएगाÓ ने श्रोताओं को काफी रिझाया। वहीं भजन गायक योगेश जी महाराज के द्वारा गाये गए भजन ‘एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान हैÓ ने भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत मे ज्योति पाल ने खाटू श्याम बाबा की कथा सुनाई। कार्यक्रम दौरान बाहर से आए श्याम प्रेमियों का मण्डल के सदस्यों ने बाबा श्याम की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे कथावाचक पं. पवन शास्त्री भी कार्यक्रम की भव्य व्यवस्था को देख गदगद हो उठे और श्री श्याम परिवार मित्र मण्डल दबोह की तारीफ कर डाली। कार्यक्रम में श्रोताओं के लिए भण्डारे की व्यवस्था के साथ-साथ चाय की व्यवस्था की गई। साथ ही महिलाओं को सुहाग सामग्री भी वितरित की गई। कार्यक्रम में दरबार सेवा राजेन्द्र गौड़ व सुरसाज राजीव म्यूजिकल ग्रुप का था।