मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के जरिए भिण्ड जिले के 1633 बाढ़ प्रभावितों के बैंक खातों में 2.86 करोड़ की राहत राशि पहुंचाई

भिण्ड, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्योपुर जिला मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग एवं प्रदेश के अन्य जिलों के बाढ़ प्रभावित परिवारों से कर रहे हैं संवाद। साथ ही सिंगल क्लिक के जरिए सभी जिलों के बाढ़ प्रभावित परिवारों के खातों में 23 करोड़ 19 लाख रुपए की राहत राशि भी पहुंचाई है। भिण्ड एनआईसी कक्ष में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी उपस्थित रहे।
भिण्ड जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगों को सर्वे पश्चात अब तक पांच करोड़ चार लाख 23 हजार 500 रुपए की राहत दी जा चुकी है। जिसके अंतर्गत 3430 परिवारों को प्रति परिवार पांच हजार रुपए कपड़ा, वर्तन खाद्यान क्षति हेतु एक करोड़ 71 लाख 50 हजार की राशि, पूर्ण मकान क्षति मरम्मत योग्य नहीं में 287 परिवारों को छह हजार रुपए प्रति परिवार से 17 लाख 22 हजार रुपए एवं मकान क्षति हेतु 1036 परिवारों को तीन करोड़ 15 लाख 51 हजार 500 रुपए की राहत राशि प्रभावित परिवारों के खातों में भेजी जा चुकी है, शेष चिन्हित परिवारों को भी राहत राशि शीघ्र उनके खातों में पहुंचेगी।