भिण्ड, 02 जनवरी। जिले के शहर कोतवाली, रावतपुरा एवं मालनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से अज्ञात चोर तीन मोटर साइकिलें चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को फरियादी पवन कुमार पुत्र प्रमोद कुमार भदौरिया निवासी भदावर कॉलोनी भिण्ड ने बताया कि रविवार की देर शाम को उसकी हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एम.6909 घर के बाहर खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात चुरा ले गया। वहीं रावतपुरा थाना पुलिस को फरियादी गोलू पुत्र लल्लू यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम अंतियन का पुरा थाना मिहोना ने बताया कि वह रविवार को नव वर्ष पर रापतपुरा धाम में दर्शन करने आया था, जहां उसने अपनी अपाचे मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एन.5170 को धाम की न्यू पार्किंग में खड़ी कर दी और मन्दिर में दर्शन करने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था। उधर मालनपुर थाना में फरियादी सूरज बघेल पुत्र दौलतराम उम्र 25 निवासी घिरोंगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 23 दिसंबर को उसने अपनी हीरो स्प्लेण्ड मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एन.के.8778 को एचपी पेट्रोल पंप के पास मालनपुर में खड़ी कर दी और अपना काम निपटाने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था।







