भिण्ड, 02 जनवरी। जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर कार्रवाई करें।
डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 9-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद को पत्र जारी कर कहा है कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023के संबंध में आयोग से प्राप्त पत्र में दिए गए निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर समस्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
पंचायत उप निर्वाचन हेतु जनपद पंचायतों के सेक्टर आफीसर नियुक्त
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 उत्तराद्र्ध के सुचारू रूप से संचालन हेतु पंचायत आम निर्वाचन नियम 1995 के नियम 17 के तहत जनपद पंचायत क्षेत्र रौन, अटेर, लहार, भिण्ड, गोहद एवं मेहगांव के लिए सेक्टर ऑफीसरों की नियुक्ति कर दी है। नियुक्ति पत्र संबंधितों को भेज दिए हैं।