नववर्ष से पूर्व कोतवाली पुलिस ने होटल एवं लॉजों में चलाया चेकिंग अभियान

भिण्ड, 31 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन तथा डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने नव वर्ष को देखते हुए शुक्रवार-शनिवार की रात्रि में कोतवाली क्षेत्र के समस्त होटल तथा लॉजों में चैकिंग की। चैकिंग के दौरान होटल लेकव्यू, गिर्राज पैलेस, शक्ति होटल, सत्कार होटल, पन्ना पैलेस, होटल कान्हा के सभी कमरों को चेक कर उनमें रुके सभी मुसाफिरों से पूछताछ की तथा बहार से आए मुसाफिरों के आईडी कार्ड चेक कर उनसे भिण्ड आने का कारण पूछा।
होटल मैनेजरों को कोतवाली थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाइल नंबर नोट कराए गए तथा किसी भी तरह के संदेहास्पद व्यक्ति यदि होटल में आते हैं तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की हिदायत दी, बिना आईडी के किसी भी व्यक्ति को रूम में नहीं रुकवाने की हिदायत दी। होटल पन्ना में बिना आईडी के मिले दो लोगों से विस्तृत पूछताछ कर होटल मैनेजर कोकसिंह पुत्र रामदास राजपूत को बिना आईडी के मुसाफिरों को रूम नहीं देने की हिदायत दी।