मिहोना में चल रही श्रीराम कथा का हुआ समापन

भिण्ड, 31 दिसम्बर। मिहोना नगर के वार्ड क्र.आठ उरई रोड मार्ग पर स्थित प्राचीन मन्दिर श्री हनुमान गढ़ी सरकार पर चल रही श्रीराम कथा का शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर वण्डर पब्लिक सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष दौहलिया ने कथा वाचकों का माला, शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
उन्होंने कहा कि नगर को सचिन शर्मा जैसे युवाओं की जरूरत है, जो हर छह माह के अंदर एक ना एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, राम कथा एवं भागवत का आयोजन करवाते रहते हैं। सभी लोग इनका सहयोग करें और आगे बढ़ाएं। इतने विद्वान पंडित हमने अभी तक सुना ही नहीं जो आज हनुमानगढ़ी मन्दिर पर सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है व रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया था। कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के लोग पहुंचे और कथा का रसपान किया। ऐसे-ऐसे विद्वान पंडितों ने क्षेत्र के लोगों को कथा का रसपान करवाया, जिससे लोग भावुक हो उठे।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक पं. बद्रीनारायण शर्मा, पुजारी पं. रामेश्वर दयाल शर्मा पुजारी थे। कथा का रसपान करने पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत, वार्ड क्र.आठ के पार्षद संतोष बौहरे, लहार एसडीएम आरए प्रजापति मछण्ड रियासत के राजा नृपेन्द्र सिंह जूदेव भी पहुंचे। कार्यक्रम आयोजक पत्रकार सचिन शर्मा एवं समस्त राम भक्त है। इस अवसर पर वासुदेव बघेल, भाजपा मिहोना मण्डल के कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, पवन शुक्ला, संतोष चौरसिया, रामशंकर तोमर, राजू भदौरिया, रामसिंह बघेल, विनोद कुशवाह आदि लोग उपस्थित रहे।