भिण्ड के युवा समाजसेवी ने भाई की पुण्यतिथि पर रीवा में किया रक्तदान

भिण्ड, 31 दिसम्बर। एक समय भिण्ड जिला दस्युओं के नाम से विख्यात था, लेकिन समय के साथ बदलते दौर में अब ये जिला न सिर्फ युवाओं ने आईएएस, आईपीएस, सिविल जज परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं, तो कई युवा खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर भिण्ड को देश-विदेश में विख्यात करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें है। तो अब समाज सेवा में भी पीछे नहीं रहते।
ऐसे ही एक मामले में बहार रह रहे एक समाजसेवी युवा भानु ठाकुर पंजा वाले ने रीवा जिले में अपने बड़े भाई की सातवी पुण्यतिथि पर रीवा अस्पताल पहुंचकर सातवी बार रक्तदान किया। भानु ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपने बड़े भाई भीमा ठाकुर की सातवी पुण्यतिथि पर रक्तदान किया। वो भिण्ड में नवजीवन रक्तदान संगठन के सदस्य भी है और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता। चूंकि अभी रीवा में थे तो उन्होंने वहीं रक्तदान किया। वह पिछले सात वर्षों से लगातार जरूरतमंदों को बड़े भाई की पुण्यतिथि पर रक्तदान कर सच्ची श्रृद्धांजली अर्पित करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि तत्कालीन क्लेक्टर इलया राजा टी द्वारा रक्तदान के लिए प्रेरित करने की मुहिम ने उन्हें रक्तदान के प्रति बल मिला।